मनोहरपुर-बिरसा कृषि सम्मान समारोह,सह केसीसी मेगा शिविर कार्यशाला का आयोजन.

मनोहरपुरःगुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बिरसा कृषि सम्मान समारोह सह केसीसी मेगा शिविर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह ज़िप सदस्य(भाग.2)के रंजीत यादव,प्रमुख गुरूवारी देवगम,ज़िप सदस्य(भाग.1)जयप्रकाश महतो एवं ज़िला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलीत कर किया गया.इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसान भाईओं को आधुनिक तरीक़े से कृषि एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जानकारी देना है.वहीं किसान भाइयों को खेती में आने वाली समस्या पर चर्चा के दौरान कृषि लोन एवं कृषि से संबधीत जानकारी साझा किया गया.ताकी किसान भाईओं को सरकारी योजना का समुचित लाभ मिल सके.मौके पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने भी किसान भाईओं को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया.इस दौरान आयोजित शिविर में मनोहरपुर कैनरा बैंक,बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक शाखा के पदाधिकारियों द्वारा स्टॉल लगा कर किसानो को केसीसी लोन संबधीत जानकारियां दिया गया.साथ ही केसीसी लोन को लेकर 100 आवेदन लिए गए,जबकि 15 किसानों को केसीसी योजना का लाभ दिया गया.मौके पर बीडीओ हरि उरांव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बसंत लागुरी,कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, आत्मा उप परियोजना निदेशक राजीव रंजन, मुखिया बिरसा कंडुलना आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.