मनोहरपुर-हूल दिवस पर,जेएमएम कार्यकर्त्ताओ ने,वीर शहीद सिद्धू,कान्हू को दी श्रधांजलि

मनोहरपुरः मनोहरपुर वनविश्रामागार में हूल दिवस पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पित किया गया.साथ ही वक्ताओं ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू की जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.इस मौक्के पर जेंएमएम प्रखंड अध्यक्ष मानुवेल बेक,बंधना उराँव,पंचायत समिति सदस्य सह दुर्गा सोरेन सेना के ज़िला संयोजक सुदर्शन नायक,किशोर कुमार खलखो,गोवर्धन ठाकुर समेत दर्जनो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.