राँची-विधायक सुखराम उरॉंव के नेतृत्व में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ।

पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन और उपाध्यक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य रंजीत यादव ने माननीय विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरॉंव के नेतृत्व में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन से मिलकर मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया ।ज्ञात हो कि पिछले 2019 विधानसभा चुनाव में सुश्री लक्ष्मी सुरेन की जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की मजबूत दावेदार थी किन्तु गठबंधन होने की वजह से सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई और लक्ष्मी सुरेन बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था ।माननीय विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा जिले के निष्कासित सभी झामुमो के पदाधिकारियों और सदस्यों की पार्टी में हाँ हेतु केन्द्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा गया था ‌। माननीय विधायक सुखराम उरॉंव जी के द्वारा संगठन हित में किए गए इस पहल को केन्द्रीय नेतृत्व सहित राज्य के माननीय जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा भी सराहा गया था । आज जिला अध्यक्ष सह माननीय विधायक सुखराम उरॉंव द्वारामाननीय जिला परिषद अध्यक्ष, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा बिना शर्त पार्टी में पुनर्वापसी की इच्छा पर माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाया गया ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.