चक्रधरपुर-पश्चिमी सिंहभूम ज़िला जेएमएम अध्यक्ष सुखराम उराँव ने आनंदपुर प्रखंड जेंएमएम अध्यक्ष विजय भेंगरा से मांग़ा स्पष्टिकरण,ज़िला परिषद सदस्य के चुनाव में पार्टी अनुशासन के विरुद्ध कार्य करने का उन पर लगा है आरोप.

 स्पष्टिकरण संतोषजनक नहीं मिला तो पार्टी से निष्कासित हो सकते है आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य विजय भेंगराझामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने विजय भेंगरा को पत्र लिखकर माँगा स्पष्टिकरण.चक्रधरपुर/मनोहरपुर : आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य व झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भेंगरा पर हो सकती है,झामुमो की संगठनात्मक कार्रवाई इसको लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने विजय भेंगरा को पत्र लिखा है पत्र में जीप सदस्य श्री भेंगरा पर आरोप है कि जिला परिषद के चैयरमेन/वायस चैयरमेन के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट दिया। जबकि पत्र में यह भी उल्लेख है कि भले ही पार्टी स्तर का चुनाव नही हुआ पर आनंदपुर से झामुमो समर्थित प्रत्याशी थे।पत्र में यह भी कहा गया है कि जनादेश के विपरीत वोट देकर पार्टी गाइडलाइन के विरूद्ध कार्य माना जायेगा यदि सात दिनों के अंदर यदि संतोषजनक जबाव नही मिला तो पार्टी प्रथमिक सदस्य से निष्काषित के साथ साथ पद से भी विमुक्त की जाएगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.