मनोहरपुर-बरंगा,गोपीपुर से दो छोटी बच्ची को पुलिस ने किया बरामद,दोनो बच्ची को अभिभावक के किया हवाले.
मनोहरपुरःमनोहरपुर थाना को स्थानीय लोगों ने सूचना दिया,की गोपीपुर सड़क किनारे दो बच्ची भटक रही है.और ज़ोरोंबाड़ी गाँव जाने का रास्ता जाने की बात पूछ रही है.वहीं दोनो बच्ची को गोपीपुर में आज शाम अकेला घूमता देख स्थानीय लोगों ने मनोहरपुर पुलिस को सूचना दे दिया.मौक्के पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने दोनो बच्ची को थाना ले आए.और इस संबध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने पीएलभी क़र्मी अतेन चेरोवा से संपर्क किया.एवं जानकारी प्राप्त किया.जानकारी मिलने पर बच्चियों के अभिभावक को थाना में बुलाया गया.साथ ही दोनो बच्चियों को उनके अभिभावक तिलेश्वर चीक बड़ाईक के हवाले कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनो बच्ची की उम्र पाँच साल की है और आनंदपुर प्रखंड के रूंघिकोचापंचायत अंतर्गत ज़ोरोबाड़ी की रहने वाली है.दोनो ही मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा स्कूल में छात्रावास में रहकर कक्षा एक में पढ़ती है.जबकी आज सुबह ही एक बच्ची के पिता तिलेश्वर चिक बड़ाईक अपनी बच्ची से मिलने स्कूल के छात्रावास आए हुए थे.खाने पीने का सामान इत्यादि देकर वे अपने गाँव जोरोबाड़ी चले गये थे.उनके चले जाने के काफ़ी देर बाद शाम चार बजे दोनो ब्च्ची जोरोबाड़ी जाने के लिए वहाँ से चुपचाप निकल गया.इस दौरान स्थानीय लोगों से बरगा गाँव से सटे गोपीपुर में घूमते दोनो बच्चियों ने जोरोबाड़ी जाने का रास्ता पूछ रही थी.शक होने पर स्थानीय लोगों ने मनोहरपुर थाना को इसके बारे में सूचना दे दिया.जिससे एन मौक्के पर वहाँ पहूँचकर पुलिस दोनो बच्चियों को थाना ले आए.वहीं मनोहरपुर पुलिस एवं पीएलभी क़र्मी अतेन चेरवा के द्वारा बच्चियों के परिजनों से संपर्क साधा गया.देर शाम दोनो बच्चियों को उसके परिजनो के हवाले कर दिया.