आनंदपुर-पुटुंगा में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत,पुलिस अग्रेतर कारवई में जुटी.
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटुंगा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला प्रकाश में आया है.युवक का शव एक कटहल पेड़ पर एक गमछी के सहारे लटकता पाया गया है.पुलिस के मुताबिक़ मृतक युवक़ 28 वर्षीय रूबेन कोंगाड़ी पिता फ़्रांसिस कोंगाड़ी आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ातुलुंडा का रहने वाला है.वहीं पुलिस युवक के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगे की कारवाई कर रही है.साथ ही पुलिस युवक की मौत के वजह को लेकर सभी विंदुओ पर तहकीकात करने में जुट गई हैं.