मनोहरपुर-एक दिवसीय मैत्री फुटबाँल मैच का हुआ आयोजन,डीबीसी टीम विजेता घोषित
मनोहरपुरः मनोहरपुर एस एस पी हाई स्कूल मैदान में रविवार को एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबु कुमारी गुप्ता ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल को किक मारकर किया.मैत्री फुटबॉल मैच डीबीसी बनाम सागजोडी 11 के बीच खेला गया.वहीं पंसस सदस्य खुशबु कुमारी गुप्ता ने खेलाड़ियो का हौसला अफजाई करते हुए कहा,की खेल में भी असीम संभावनायें है.युवायो को खेल में अपनी प्रतिभा सिद्ध करने के लिए आगे आना चाहीये और अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन करना चाहिए.मैत्री फुटबाँल मैच का परिणाम 1-0 से डीबीसी कि टीम विजय रही.इस मौके पर वरिष्ठ नागरीक सरोज साहु, लखिन्द्र दास ,गणेश सिंह राजपुत , हर्षित राय,किशन सिंह समेत काफ़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजुद थे.