आनंदपुर-रूबेन की संदिग्ध मौत का पुलिस ने किया पर्दाफ़ास,हत्याकांड में संलिप्त आरोपी गया जेल.

आनंदपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र में विगत 24 जून को हुई पुटूंगा में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत का मामला आनंदपुर पुलिस ने पर्दाफ़ास कर दिया है। वहीं हत्या में शामिल पुटूंगा निवासी जोहन तोपनो (मृतक का फूफा), पत्नी बसंती (मृतक की फुआ), सुनील तोपनो एवं तिकीमिलान • निवासी • इलियास बरला को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार हत्यारोपी जोहन तोपनो ने पुलिस को बताया कि मृतक रुबेन का मेरी पत्नी के रिश्ते में फुआ बसंती तोपनो के साथ नाजायज संबंध था। जिसके बाद मैं उसकी हत्या करने योजना बनाने लगा था।ऐसे हुई थी रूबेन की हत्याः-
रूबेन कोंगाड़ी बेड़ातुलुंडा स्थित अपने घर यह कह कर निकला था,कि वह अपनी पुटूंगा स्थित फुआ के घर हल लाने जा रहा है। इस दौरान वह रोबोकेरा बाजार हल लेने गया था। वहीं बाजार में उसकी मुलाकात उसके फूफा जोहन तोपनो के छोटे भाई सुनील तोपनो से हो गई। सुनील ने रुबेन का हाल समाचार लिया और पूछा कि कहां चलना है। रुबेन ने कहा कि वह फूफा के घर पुटूंगा जाएगा। वहीं शाम में बाजार में दोनों ने हड़िया पीया और अलग-अलग घर के लिए निकल गए। इधर उसी दिन देर रात करीब 12 बजे जोहन तोपनो (मृतक का फूफा), पत्नी बसंती (मृतक की फुआ), सुनील तोपनो एवं तिकीमिलान निवासी इलियास बरला ने रूबेन की हत्या करने का योजना बनाई। वहीं आंगन में सो रहे रूबेन को पहले चारों ने गमझा से ग़ला घोंटकर मार डाला।वहीं इस हत्याकांड के अंजाम को छुपाने के लिए फूफा जोहन तोपनो के पुटुंगा स्थित घर के समीप एक कटहल पेड़ पर युवक रूबेन का शव हाथबंधा झूलता पाया गया था।जबकी पुलिस इसे शुरू से ही आत्मह्त्या नहीं बल्की हत्या को लेकर संदिग्ध मौत मानकर तहकीकात में जुटी हुई थी.वहीं पुलिस द्वारा इस हत्या की साज़िश का पर्दाफ़ाश करने में सफलता पाई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.