मनोहरपुर-चाईबासा के चिरागश्री फाउंडेशन के संस्थापक नेहा निषाद एवं सुदर्शन नायक ने,अनाथ बच्चों को किया आर्थिक सहयोग
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर साईडिंग पुरनापानी के अनाथ दो बच्चों को,चिराग़ फ़ाउंडेशन संस्था चाईबासा की ओर से आर्थिक सहयोग करते हुए उन्हें आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.विदित हो,की दोनो बच्चों के माता पिता काफ़ी साल पहले ही स्वर्गवाशी हो चुके है.दोनो नाबालिग भाइयों का एक मात्र अविवाहित दीदी के ऊपर लालन पोषण का दायित्व आ गया.पहले से ही आर्थिक तंगी से इनका परिवार किसी तरह गुज़र बसर कर रहा था.वहीं पिछले दिन 9 जून को दीदी ने भी बीमार रहने व आर्थिक तंगी के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिससे दोनो भाई अनाथ व बेसहारा हो गये.एैसे में दोनो अनाथ बच्चों को सहारा देने में चाईबासा के चिराग़श्री फ़ाउंडेशन संस्था के संस्थापक नेहा निषाद एवं सुदर्शन नायक ने आगे आकर एक सराहनीय कदम उठाया हैं.जिससे अन्य लोगों को भी उन दोनो अनाथ बच्चों को मदद के लिए प्रेरणा देने का एक संदेश देती है.