मनोहरपुर-आसमानी ठनका लगने से छात्रा ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर : शनिवार शाम आई बारिश के साथ आसमानी ठनका लगने से से एक स्कूली छात्रा ज़ख़्मी हो गई. है। मालूम हो की आरटीसी इंटर मनोहरपुर ऊँधन की 11 वी की छात्रा अंनदनी सुरीन 15 परीक्षा देकर वापस शाम को अपने घर झारबेड़ा गांव जा रही थी।वहीं शाम को बारिश व वज्रपात के कारण छाता खोलने के दौरान पीड़ित छात्रा वज्रपात का शिकार हो गई।जिससे स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी मनोहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.।जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्रा का इलाज चल रहा है।वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झारबेड़ा पंचायत की मुखिया रौशनी खाखा ने अस्पताल पहुंच कर छात्रा का हालचाल लिया।वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उरांव ने बताया की छात्रा को आंशिक रूप से चोट लगी है।उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।