आनंदपुर-समीज में हूल दिवस मना,मंत्री जोबा माँझी ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू एवं तिलका माँझी को दी श्रधांजलि.
मनोहरपुरः आनंदपुर समीज में वीर शहीद सिद्धू कान्हू समिति समीज मुक्ती पत्थर द्वारा हूल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह कबिना मंत्री जोबा माँझी समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने देश की आज़ादी के क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद सिद्धू,कान्हू एवं तिलका माँझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया.उन्होंने कहा,की आज का दिन अतिमहत्वपूर्ण है.यानी 30 जून 1855 को अंग्रेजो के ख़िलाफ़ सिद्धू,कान्हू दोनो भाईंओं ने बग़ावत का विगुल फूंका था.करो या मरो,अंग्रेजो हमारी माटी छोड़ो.नारा को बुलंद करते हुए देश की आज़ादी के लिए दोनो भाई शहीद हो गए थे.उन्ही वीर सपूतों के बदौलत आज हम आज़ाद है.वहीं इस मौक्के पर टीएमसी ज़िला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा,आनंदपुर बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा,मुखिया सुमन देवी समेत अन्य कई वक्ताओं ने सिद्धू,कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से सिख लेने की आवश्यकता पर बल दिया.इस अवसर पर जेएमएम नेता अकबर खान,संजीव गन्ताईत,बंदना उराँव एवं आयोजन समिति के सुशील हेम्ब्रोम,पोथीराम हांसदा,अनिल बोदरा,शिवनाथ हांसदा,अनिल बेसरा,रघुनाथ हेम्ब्रोम,प्रदीप किस्कु,इसरायल मरांडी,मरक़स हांसा,राजीव मरांडी,गोपाल दास,साईबा बेसरा,मेन्सन हांसदा,समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.