मनोहरपुर-डिंबुली ज़ारिका नाला लकड़ी पुलिया से,ग्रामीनो को जल्द मिलेगी निजात-मंत्री जोबा माँझी.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर डिम्बुली पंचायत अंतर्गत जारिका टोला एवं बोदरा टोला के ग्रामीणों को ज़ारिका नाला में ग्रामीनो द्वारा बना जर्जर लकड़ी पुलिया से जल्द ही निजात मिल जाएगा.गुरुवार को स्थानीय विधायक सह सुबे के क़बिना मंत्री जोबा मांझी के निदेश पर जिला विशेष प्रखंडल के कनिय अभियंता जीतेंद्र उरांव व मनोहरपुर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक ने लकड़ी पुलिया का निरीक्षण किया.विधायक निधि से बनने वाले उक्त लकड़ी पुलिया के बदले उक्त पुलिया के ठीक आगे में दो स्पेन का पुलिया का निर्माण विशेष प्रमंडल के द्वारा बनाया जाएगा.इस मौक्के पर उपस्थित विशेष प्रमंडल के कनिय अभियंता श्री उराँव ने नवनिर्माण पुलिया के स्थान की मापी के अलावा निरीक्षण भी किया.विदित हो कि,पिछले शनिवार को मनोहरपुर के बीडीओ व ज़िला लोकपाल मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान डिंबुली गाँव का दौरा किया था.इस दौरान ज़ारिका नाला पर बना लकड़ी के पुलिया से पार करने के दौरान दुघर्टना घट गया था.जिससे बीडीओ हरी उराँव एवं ज़िला लोकपाल अरुणाभ कर उस पुलिया से 10 फ़ीट नीचे गिर गए थे.जिससे दोनो ही अधिकारी चोटिल भी हुए थे.वहीं इस खबर के छपने पर स्थानीय विधायक सह मंत्री जोबा मांझी ने तत्प्रता दिखाते हुए आज विशेष प्रमंडल के जेई को भेजकर उक्त पुलिया का नवनिर्माण को लेकर मापी किया गया.ताकी स्थानीय ग्रामीनो को लकड़ी की पुलिया से निजात मिल सके.