आनंदपुर-झारबेड़ा,तिलिंगदीरी स्थित जर्जर पुलिया,ग्रामीनो के लिए बना आफ़त.स्थानीय विधायक से लगाई गुहार,

मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा तिलिंगदीरी मुख्य सड़क पर बनी पुलिया काफी जर्जर हो गयी है।इस पुलिया से होकर गुजरना जान जोखिम को दावत देना है।यदी समय रहते जर्जर पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण नहीं कराया गया,तों यहाँ कभी भी भारी दुर्घटना हो सकता है।वहीं इस जर्जर पुलिया का जीर्णोद्धार करने के लिए ग्रामीनो ने स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है।साथ ही विधायक से मिलकर स्थानीय ग्रामीनो का एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य शीघ्र ही हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।मालूम हो की इस पुलिया से झारबेड़ा, तिलिंगदीरी और रानाबुरू गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय, मनोहरपुर,सीएचसी अस्पताल, रेलवे स्टेशन के अलावा अपने विभिन्न कार्यों के लिए मोहरपुर बाज़ार आते जाते है।चूँकि यहाँ के ग्रामीनो का आवागमन के लिए यही पुलिया ही एकमात्र साधन है।फ़िलहाल स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अस्थाई रूप से उक्त जर्जर पुलिया को लकड़ी की बल्ली के सहारे आवागमन के लिए बनाया गया था।जो बारिश में ढह गया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.