मनोहरपुर- श्री श्री बड़माँ की 129 वीं जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

मनोहरपुरः श्री श्री बड़माँ की 129 वीं पुण्य महोत्सव शनिवार को मनोहरपुर अवस्थित सार्वजनिक धर्मशाला में धुम धाम से मनाया गया.उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कोरोना संक्रमण काल के चलते दो वर्षों के बाद पुनः शुरू किया गया था.वहीं इस आयोजन से अनुवाईओं  समेत गुरु भाई व वहनो में काफ़ी उत्साह देखा गया.जन्मोत्सव का कार्यक्रम उषालगन से गोधुली पर्यन्त नाना तरह के क्रिया कर्मों के माध्यम से धर्मसभा अनुष्ठित हुआ.परम पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे की अगुवाई में सारा दिन व्यापी मनोज्ञ अनुषठान के माध्यम से स्थानीय एवं दुर दराज़ के अनेको लोगों ने काफ़ी आनंद उपभोग किया.सुसज्जित मंच में उमेश सोनी,कृष्णा धल,जलधर बाघ,राजा रजक,राजेश शाहु,सृष्टिधर गोप,उमेश सिन्हा,सोमनाथ तिवारी आदीं ने संगीत शुभ संदेश परिवेशन किया.आकर्षनीय मात्री सम्मेलन हुआ.सभा में उपस्थित अरुण प्रकाश पांडे,के सानिध्य में श्री श्री बड़माँ की अलौकिक बातें सुनकर सबका अंतर्मन भर गया.इस आयोजन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने आनंद बाज़ार में प्रशाद ग्रहण किया.वहीं दीक्षा कार्यक्रम के दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने सदीक्षा ग्रहण की.कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा के उपरांत कीर्तनगान के द्वारा अनुषठान संपन्न हुआ.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.