मनोहरपुर-रायकेरा आइटीआइ(सनमत) सेंटर में,विभिन्न ट्रेंडों में 30 प्रशिक्षु बच्चों का हुआ नामांकन.

मनोहरपुर दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र सनमत मनोहरपुर आईटीआई रायकेरा में सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के द्वारा सनमत मेगा स्किल में विभिन्न ट्रेड में बेरोजगार युवक,युवती को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास में GDA( नर्सिंग ) और सिलाई ट्रेनिंग के लिए30 युवा युवती को सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा दाख़िला दिलाया गया.जिसमें उन सभी प्रशिक्षुओ को (GDA)यानी विभिन्न ट्रेंडों में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी युवक व युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.सभी प्रशिक्षु बच्चो को स्किल सेन्टर तक पहुँचाने का काम मनोहरपुर ब्लॉक कॉडिनेटर आशीष कुमार ,कलस्टर कॉडिनेटर गोवर्धन ठाकुर ,आनंदपुर ब्लॉक कॉडिनेटर गुलरिया तोपनो, घुघरू दास सोंनुआ ब्लॉक कलस्टर कॉडिनेटर रोशनी हेम्ब्रम और सनमत मेगा स्किल सेंटर के सेंटर मैनेजर धर्मेन्द्र मंडल MIS गोवर्धन महतो ,फील्ड मैनेजर जोसेफ लुगुन आदि लोगों कि उपस्थिति में हुई.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.