मनोहरपुरः छोटानागरा में जामकुंडिया गांव के पास कार से 40 लाख का गांजा बरामद, कार छोड़ भागे तस्करओडिशा या मध्यप्रदेश से झारखंड में हो रही गांजा की सप्लाई.

मनोहरपुर: छोटानागरा थाना क्षेत्र के जामकुंडिया गांव के समीप से पुलिस ने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ( JH05Z-0296) से लगभग 108 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि मौका पाकर कार में सवार दो लोग कार छोड़ सारंडा के घने जंगलों की ओर भागने में सफल रहे. बरामद गांजे का अनुमानित कीमत 30-40 लाख रूपये के आसपास है. पुलिस एक दुर्घटना के बाद मौके पर मदद करने पहुंची थी. इसमें मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो के नेतृत्व में छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, मनोहरपुर इंस्पेक्टर फागु होरो शामिल थे.टेम्पो और कार कि दुर्घटना में पहुँची थी जाँच में पुलिसः-छोटानागरा थाना में एसडीपीओ दाऊद कीड़ो ने प्रेष वार्ता में कहा कि सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा की जा रही पोस्टरबाजी की घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस टीम सारंडा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान दोपहर मनोहरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जामकुंडिया गांव के समीप छोटानागरा शिव मंदिर से पूजा कर आ रही एक टेम्पो (JH05BU-0393) को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वहाँ से गुजर रही पहुंची पुलिस टीम जब घायलों की मदद के लिए पहुंची तो कार में सवार दो लोग कार से उतर जंगल की ओर भाग गये.कार की जांच करने पर उसकी डिक्की से 108 पैकेट गांजा, बरामद हुआ. प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो था. जबकि कार के पीछे सीट पर 7 खाली बैग मौजूद था.वाहन चेकिंग अभियान तेज करेगी पुलिसः-एसडीपीओ ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि यह गांजा ओडिशा या मध्यप्रदेश से जराईलकेरा, मनोहरपुर, छोटानागरा के रास्ते झारखण्ड के किसी शहर में ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आज की सफलता के बाद मनोहरपुर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत तमाम थाना क्षेत्रों में वाहनों की जाँच अभियान तेज किया जायेगा. सावन माह में बढ़ जाती है मांगः-उल्लेखनीय है कि सावन का महीना चल रहा है एंव इस दौरान गांजा का सेवन काफी तादाद में कावंरिया आदि के अलावे शिव भक्त प्रसाद के रुप में शिवलिंग पर चढ़ाने हेतु करते हैं. इससे गांजा की बिक्री व मांग के साथ-साथ कीमत में भी भारी वृद्धि रहती है. पिछले वर्ष ही गोईलकेरा में भी भारी तादाद में गांजा व तस्करों को पकड़ा गया था.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.