फ़ोटो मज़दूरों के संग बैठक में मंत्री जोबा माँझी.मनोहरपुर -मंत्री जोबा माँझी के अथक प्रयास से चिरिया(सेल) के 452 ठेका श्रमिकों का छँटनी रुका.कल यानी शुक्रवार से सभी ठेका श्रमिक काम पर लौटेंगे.-मंत्री जोबा माँझी.पत्रकारों के सवालों से बौखलायें (सेल) के सीजीएम के आदेश पर मंत्री जोबा माँझी से प्रेस वार्ता हेतु गेस्ट हाउस पहुँचे पत्रकारों को ज़िला पुलिस,सैप जवानो व सेल गार्ड ने रोका.

मनोहरपुरः गुरुवार को चिरिया स्थित रविंद्र सभागार में आयोजित ठेका श्रमिकों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माँझी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला परिषद सदस्य रंजित यादव उपस्थित थे.मंत्री श्रीमती माँझी ने जैसे ही मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने एवं पुनः ठेका श्रमिकों को कल यानी शुक्रवार से ही काम पर जाने की उन्होंने जैसे ही घोषणा किया.जिससे ठेका श्रमिकों का ख़ुशी का ठिकाना ना रहा.उन्होंने कहा कि सेल, माइंस ठेकेदार और सरकार के बीच हुई त्रीपक्षीय वार्ता के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि माइंस के मजदूरों की छंटनी नहीं होगी और शुक्रवार से माइंस के सभी मजदूर माइंस में काम पर जायेंगे.इस दौरान किसी तरह का अड़चन आने पर श्रमिकों से फ़ोन पर उनसे सीधे संपर्क करने को कहा.कहा कि श्रमिकों की जोभी समस्या वह भी जल्द सुलझा लिया जाएगा.ठेका श्रमिकों के बैठक के पूर्व मंत्री ने चिरिया माइंस(सेल) के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर से सेल से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं यहाँ की बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की.इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव के अलावा विभिन्न मजदूर संगठन के नेता, मजदूर व अन्य लोग मौजूद थे.विशेष कर छँटनी का ही मुख्य मुद्दा ही केंद्र बिंदु था.जिसमें राज्य सरकार के साथ हुए वार्ता के बाद जेएसएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेश के तहत कहा गया कि माइंस ठेकेदार नारायणी संस प्रा. लि. मजदूरों की छंटनी से संबंधित आदेश वापस लेने की कार्रवाई करेगी.साथ ही सेल को मीना बाजार एवं गेंडूम से पोंगा तक खाली वाहनो के परिचालन का अनुमति भी तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश निर्गत किया है.साथ ही तीन सप्ताह के अंतराल जेएसएसआरआरडीए के अधिकारीगण खाली वाहनो के चलने से हुए सड़क के नुकसान का आकलन कर सेल अधिकारियों को जरूरी जानकारी भी देंगे.वहीं इस आदेश पत्र में कहा गया है कि मीनाबाजार से गेंडूम व पोंगा जंक्शन तक मौजूदा निर्माणाधीन सड़क पर निर्माण के दौरान भी खाली वाहन के चलने के दौरान अन्य वातों पर भी पत्र में निर्देश दिया है.ग्रामीण सह आजसू नेता शंकरसिंह मुंडारी ने कहा-ग्रामीनो को बिना विश्वास में लिए हुए सड़क पर वाहन नहीं चलने दिया जाएगा,यदी चला तो सड़क जाम करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे.इधर इस बात की जानकारी मिलने पर गिन्दुंग के ग्रामीण सह आजसू नेता ने दूरभाष पर कहा कि सेल आखिर गेंडूम समेत 6 गांवों के लोगों से इस संबध में वार्ता करने से क्यों भाग रही है.उन्होंने कहा कि मीनाबाजार से गेंडूम एवं पोंगाजंक्शन तक निर्माणाधीन सड़क के लिए सरकार तथा प्रशासन ने ग्राम सभा कराया था.तब जाकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.वहीं इसे लेकर हाल ही में गेंडूम समेत 6 गांवों के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया था,कि बगैर ग्रामसभा से पारित हुए बिना उस सड़क पर खाली वाहनो का भी परिचालन नहीं होने दिया जाएगा.हमसभी ग्रामीण इस तरह का एकतरफा निर्णय का कड़ा विरोध करेंगे.साथ ही सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन , सेल तथा माइंस ठेकेदार की होगी।इधर सवालों से बौखलाए सीजीएम व चिरिया पुलिस ने पत्रकारों को मंत्री से मिलने से रोकादूसरी ओर मंत्री के साथ पहले गेस्ट हाउस में हुई बातचीत के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों से बौखलाए सेल के सीजीएम कमल भास्कर तथा चिरिया ओपी थाना प्रभारी देवसाय भगत ने समाचार का संकलन करने गए पत्रकारों को गेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया.इसे लेकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इसका कड़ा विरोध किया.साथ ही कहा कि इसके कारणों का खुलासा नहीं होने पर सेल एवं चिरिया पुलिस का बहिष्कार किया जाएगा.वहीं इसकी सूचना मिलने पर गेस्ट हाउस के गेट पर पत्रकारों से मिलने आई मंत्री जोबा माझी को इस मामले में सेल के सीजीएम एवं चिरिया थाना पुलिस के इस रवैये पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया.जिससे मौके पर पत्रकार चिरिया थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग पर अड़े रहे .वहीं मनोहरपुर आने पर सभी पत्रकारों ने इस संबध में जिले के डीसी, एसपी तथा कोल्हान के डीआईजी से भी शिकायत करने का मन बनाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.