मनोहरपुर-दूसरी सोमवारी में विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों कि उमड़ी भीड़,,50 कांवरियों का जत्था देवघर हुए रवाना.

मनोहरपुर.सावन महीने के दूसरी सोमवारी पर मनोहरपुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा.प्रखंड स्थित मणिनाथ बाबा,पतालनाथ बाबा,नागड़ा बाबा,गैरेज महादेव,गोपीनाथ महादेव,मुनि टुंगरी महादेव, बनारसी नाथ,डुकुडीह महादेव,कोलभंगा महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर विधिवत्त पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. दूसरी ओर देवघर स्थित बाबाधाम देवघर के लिए सोमवार को मनोहरपुर बाज़ार व आस पास क्षेत्र के 50 कांवरियों का जत्था मनोहरपुर से रवाना हुआ.इस जत्थे में मुनिआश्रम,नरसिंह आश्रम,शिव मंदिर ,गणेश मंदिर सेवा समिति के सदस्य शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.