मनोहरपुर-दूसरी सोमवारी में विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों कि उमड़ी भीड़,,50 कांवरियों का जत्था देवघर हुए रवाना.

मनोहरपुर.सावन महीने के दूसरी सोमवारी पर मनोहरपुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा.प्रखंड स्थित मणिनाथ बाबा,पतालनाथ बाबा,नागड़ा बाबा,गैरेज महादेव,गोपीनाथ महादेव,मुनि टुंगरी महादेव, बनारसी नाथ,डुकुडीह महादेव,कोलभंगा महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर विधिवत्त पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. दूसरी ओर देवघर स्थित बाबाधाम देवघर के लिए सोमवार को मनोहरपुर बाज़ार व आस पास क्षेत्र के 50 कांवरियों का जत्था मनोहरपुर से रवाना हुआ.इस जत्थे में मुनिआश्रम,नरसिंह आश्रम,शिव मंदिर ,गणेश मंदिर सेवा समिति के सदस्य शामिल थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.