मनोहरपुर- श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ राउरकेला का कारसेवा जारी.6 अगस्त को होगा कारसेवा समापन स्वागत समारोह-श्री मित्तल.
मनोहरपुर.सावन माह में शनिवार को तीसरी सोमवारी पर महादेवसाल बाबा धाम शिव मंदिर जाने वाले कांवड़ियों कि कारसेवा मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित की गई.चूँकि कांवड़ियो कि कार सेवा पिछले तीन सप्ताह से जारी है.झारखंड के कोल्हान अवस्थित मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवसाल बाबा धाम शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवड़ियों कि कारसेवा में लगे श्री श्री शिव महिमा कांवड़िया संघ बिश्रा रोड राउरकेला उड़ीसा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण.कांवड़ियों कि सेवा में 27 वर्षों से भंडारा.निशुल्क दवा इत्यादि का वितरण करते आ रही है.इस कार्य में राउरकेला ओड़िसा कि यह संस्था आगे आकर अहम् योगदान दे रहें है.जो प्रसंशनीय एवं सराहनीय है.वहीं संस्था द्वारा सावन माहअंत दिनांक 6 अगस्त दिन शनिवार को कारसेवा का समापन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा.जिसमें विशिष्ट अथितियों को भी आमंत्रित किया जाएगा,इसकी जानकारी संस्था के मुख्य संचालनकर्त्ता एवं संरक्षक ईश्वर दास मित्तल ने दी.