lमनोहरपुर-आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पर,रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया.
मनोहरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल के तत्वाधान में आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल आपुर्ती का बीड़ा उठाया.मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में कैंप लगाकर रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल यात्रियों को आरओ मिनरल वाटर कि आपुर्ती कराया.वहीं इस अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल के जवानो ने रेल परिसर व आस पास क्षेत्र कि साफ़-सफ़ाई एवं वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों को वनपर्यावरण के प्रती जागरूक करने का भी काम कर रही है.इस मौक्के पर मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया,की आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ती,साफ़-सफ़ाई एवं वृक्षारोपण अभियान चला रही है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 15 अग़स्त तक 500 फलदार एवं छायादार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.वहीं इस अभियान में मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल के एसआइ अश्मित वर्मा,एसआइ आर.के रौशन,एसआइ बी.के सिंह,एएसआइ ओ.पी पांडे,एएसआइ ओ.पी यादव समेत रेल सुरक्षा बल के जवानो का सराहनीय योगदान रहा.