मनोहरपुर- 9 अगस्त को चाइबासा में आयोजित अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर झामुंमो कार्यकर्त्ता हिस्सा लेंगे.प्रखंड अध्यक्ष- मानुएल बेक़.

मनोहरपुर :  शुक्रवार को मनोहरपुर वन विश्रामागार में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक  प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बैक की अध्यक्षता में हुई.बैठक में आगामी 9 अगस्त को चाईबासा गांधी मैदान में आयोजित अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर पार्टी कार्यकर्त्ताओ को आदिवासी पारंपरिक भेषभूसा में शामिल होने को लेकर रननीति एवं रूपरेखा पर चर्चा हुई.साथ ही आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो और आगामी 9 अग़स्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया.वहीं पार्टीजनो को संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बैक ने कहा की इस अवसर पर मनोहरपुर ऊँधन स्थित शहिद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.उसके बाद वन विश्रामगार में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जाएगा.चूँकि 9 अगस्त को चाईबासा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को सफल बनाने पर अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जाने के लिए यह बैठक अतिमहत्वपूर्ण है.मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जिप  उपाध्यक्ष रंजीत यादव, किशोर कुमार खालखो,वंदना उरांव,बहादुर मुर्मू, सावन धनवार आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.