मनोहरपुर- सीएचसीं हेल्थ कर्मीयों का लंबित एवं बकाया मानदेय एवं प्रोत्साहन राशी को लेकर हुईं बैठक,भुगतान नहीं होने से हेल्थ कर्मीयों में रोष.आंदोलन करने को बाध्य.
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कि बैठक समिति कुमारी सिन्हा कि अध्यक्षता में हुई.बैठक में सामुदायिक स्वाः केन्द्र मनोहरपुर के अन्तर्गत सभी कर्मचारीउपस्थित हुए, जिसमें एएनएम,जीएनएम,एमपीडब्लू. समेत हेल्थकर्मी उपास्थित थे.बैठक में सभी कर्मचारीयों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया.बैठक में निर्णय लिया कि संघ द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कार्मचारियो की समस्या को लेकर संघ जिले के सिविल सर्जन,जिला लेखा प्रबंधक एवं उपायुक्त महोदय को समस्याओं से अवगत कराएगी.चूँकि मनोहरपुर सा.स्वा. केन्द्र के कर्मचारियों के प्रती मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एवं लेखापाल गंभीर नहीं है.उन्हें स्वास्थ्य क़र्मीयों कि समस्याओं से कुछ भीं लेना देना नहीं है.जिससे स्वास्थ्य कर्मीयों का समय पर मनोदय,प्रोत्साहन राशि एवं नियामित टीकाकरण का व पोलियो का पैसा बकाया का भुगतान नहीं होना हैं.वहीं स्वास्थ्य कर्मीयों को पाँच डिलेवरी के बाद भी उन्हें सरकार द्वारा कई वर्षों से प्रोत्साहन राशी भी नहीं मिलना है.तमाम इस मुद्दे पर संघ द्वारा कड़ा एतराज जताते हुए ज़िला उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से कारवाई करने का भरोसा दिलाया है.साथ ही स्वास्थ्य क़र्मीयों का लंबित बकाया हर हाल में दिलवाने पर ज़ोर दिया गया.यदी इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मीयों का प्रोत्साहन राशी यदी नहीं मिलती है तो निश्चित स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.जिसकी सारी जवाबदेही मनोहरपुर सीएचसीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और लेखा प्रबंधक़ कि होंगी.बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एएनएम एनी सुरीन,प्रेमी लोमगा,लक्ष्मी हेम्ब्रोम,अंजना तिर्की,नूतन डूँगडूँग,सुजित महतो,साईमन कुजूर,रेणु देवगम,सुनिता महतो,निरा महतो,समिति कुमारी सिन्हा,सिरोफ़िना तिर्की,पूनम महतो,पुनम तोपनो,रूबीना नाग,आसियानी तोपनो,समेत एएनएम,जीएनएम समेत हेल्थकर्मी मौजूद थे.