मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का मंत्री जोबा माँझी ने किया दौरा,अगले सत्र से पल्स टू कि पढ़ाई शुरू कराने का किया वादा.

मनोहरपुरः गुरुवार को चिरिया के एक दिवसीय दौरे के क्रम में आए मनोहरपुर विधायक एवं सुबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी सेल के ठेका श्रमिकों की बैठक के उपरांत चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा किया.विद्यालय के प्राचार्य समेत शिक्षकों ने मंत्री जोबा माँझी एवं उनके साथ जेंएमएम नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.वहीं विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने विद्यालय कि स्थापना काल से हुए अबतक विद्यालय कि प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे जानकारी दिया.साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं का दसवी सीबीएसई बोर्ड में इस वर्ष परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत एवं तीन स्कूली छात्रों को स्कूल टॉपर होने कि जानकारी दिया.साथ ही प्राचार्य श्री झा ने मंत्री जोबा माँझी को विद्यालय में अगले वर्ष से पल्स टू कि पढ़ाई में आने वाली विसंगति को दूर करने कि मांग पत्र दिया.इसके अलावा विद्यालय में एक आँडीटोरियम का निर्माण एवं विद्यालय से जुड़े विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.इस मौक्के पर उपप्राचार्य श्री डी के जेना,समेत विद्यालय के सहायक शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.