मनोहरपुर-एसएसआइपी हाईस्कूल आदिवासी छात्रावास का जीर्णोद्धार के बदले नया भवन का निर्माण का टेंडर हो.नहीं तो होगा विरोध.वरिष्ठ भाजपा नेता-इंद्रकुमार डागा.

मनोहरपुरः सरकार संचालित ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय का आदिवासी छात्रावास भवन कि स्थिति जर्जर है.जिससे बारिश के मौसम में सुदूरवर्ती आदिवासी छात्रों को छात्रावास में रहना मुश्किल हो जाता है.जर्जर छात्रावास भवन का जीर्णोद्धार के बदले नए भवन का निर्माण किया जाना चाहिए.भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रकुमार डागा ने लगातार न्यूज़ से कहा कि निर्माणकाल से अब तक इस भवन का जीर्णोद्धार के नाम पर तीन बार मरम्मती कराया जा चुका है.बावजूद स्थिति ज्यों कि त्यों है.उन्होंने कहा,कि अब तक मरम्मती के नाम पर सिर्फ़ सरकारी पैसों का दुर्पयोग हुआ है.मरम्मती के नाम पर जो भी अब तक खर्च हुए है.उतने पैसों में नए छात्रावास भवन का निर्माण हो जाता.उन्होंने बताया कि अब इसे चौथी बार मरम्मती के नाम पर भवन निर्माण विभाग द्वारा 45 लाख का टेंडर का प्राक्कलन बनकर तैयार है अब पुनःसरकारी पैसों का लूट के लिए विभाग टेंडर प्रक्रिया में जुटी हुई है.श्री डागा ने कहा कि आदिवासी छात्रावास भवन का जीर्णोद्धार के बदले नया भवन का निर्माण हो अन्यथा इसका पुरज़ोर विरोध किया जाएगा.आदिवासी छात्रावास मरम्मती के नाम पर अब सरकारी पैसों कि लूट कि छूट नहीं दी जाएगी.यदी भवन निर्माण विभाग मरम्मती के नाम पर टेंडर करती है,तो इसका पुरज़ोर विरोध किया जाएगा.इंद्रकुमार डागा,भाजपा पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा प्रदेश समिति सदस्य.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा