मनोहरपुर-चिरिया डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन दसवी बोर्ड (सीबीएसई)परीक्षा में,टॉपर रहे छात्रों के अभिभावकों को किया सम्मानित.

मनोहरपुरः डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,मनोहरपुर ओर माइंस चिड़िया में गुरुवार को अभिभावक सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया.ज्ञात हो कि दसवीं बोर्ड(सी.बी.एस.ई)का परीक्षा परिणाम वर्ष 2021-22कुछ दिन पूर्व ही घोषित हुआ है.जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा.वहीं इस परीक्षा में स्कूली टॉपर के रूप में डी.ए.वी.स्कूल के प्रथम तीन स्थान क्रमशः सुहानी गुप्ता(96%), पवन तनय (95%) एवं सौम्य गुप्ता (92%) जबकी छात्रों का कहना है कि परीक्षा में सफलता अपने परिजनों तथा अपने स्कूल के शिक्षकों के कड़ी मेहनत के कारण प्राप्त किया.वहीं सम्मान समाहरोह में स्कूल के प्राचार्य श्री एस.के.झा ने अभिभावकों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना किया साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को कड़ी मेहनत और मन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे भी अपने स्कूल व अभिभाभक का नाम रौशन कर सके।बच्चों के गर्वित अभिभाभक ने कहा कि बच्चों की सफलता शिक्षकों एवं अभिभावकों के कड़ी मेहनत का परिणाम होता है साथ ही उन्होंने प्रचार्य एवं सभी शिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया.ये सम्मान समाहरोह विद्यालय के हेड एवं अनुभवी शिक्षक श्री डी.जेना के देख रेख में संम्पन्न हुआ.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.