सारंडा-सुदूरवर्ती गाँवो में टाटा स्टील एवं टाटा स्टील फ़ाउंडेशन कि ओर से मेगा हेल्थ कैंप का किया आयोजन,ग्रामीनो का स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवा का किया वितरण.
मनोहरपुरः सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में अज्ञात बीमार के रोकथाम हेतु टाटा स्टील एंव टाटा स्टील फाउन्डेशन निरंतर मेडिकल कैंप लगा रही है.दोदारी गाँव के बाद आज मंगलवार को जोजोगुटू गांव में टाटा स्टील के चिकित्सकों द्वारा मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जोजोगुटू गांव के लगभग 170 मरीजों का इलाज किया गया. टाटा स्टील के इस मेगा चिकित्सा शिविर में टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल के बच्चा रोग विशेषज्ञ डा0 तापस षाड़ंगी, टाटा स्टील फाउंडेशन के डा0 मृणमय महतो, डा0 अभिषेक पांडेय, फर्मासिस्ट डम्बरुधर महंता आदि ने ग्रामीणों का इलाज किया. इलाज के दौरान की गई रक्त परिक्षण में 11 लोग मलेरिया से ग्रसित पाये गये. तमाम बीमार मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई. इस शिविर में छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मानसिंह चाम्पिया समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष,महिलायें एवं बच्चे मौजूद थे.