मनोहरपुर-मंत्री जोबा माँझी की घोषणा के बावजूद,चिरिया मायंस ठेका मज़दूरों में असमंजस का माहौल.
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के 452 ठेका मज़दूरों क़ो पुनः काम पर जाने कि मंत्री जोबा माँझी कि घोषणा से उत्साहित मज़दूरों आज शुक्रवार से काम पर जाने के लिए आज सुबह से ही मज़दूर मनोहरपुर साइडिंग स्थित एनएसपींएल ठेका कंपनी कार्यालय पहुँचे.किंतु ठेका कंपनी के द्वारा मायंस जाने के लिए बस मुहैया नहीं कराया गया.जिससे कुछ मज़दूर अपनी सायकल से ही काम पर गए.और कुछ मज़दूर बस के अभाव में काम पर नहीं जा सके.वहीं बस के अभाव में काम पर नहीं जा सके झारखंड मज़दूर संघर्ष संध के मज़दूरों ने मनीपुर आमबगान में मज़दूर नेता हरेन सिंह कि अगुवाई में बैठक की.मज़दूर नेता श्री सिंह ने कहा कि मंत्री जी कि घोषणा का हम सभी मज़दूर साथी स्वागत करते है.किंतु काम पार जाने वाले मज़दूरों को ठेका कंपनी द्वारा बस का मुहैया नहीं कराया जाना.जिससे मज़दूर असमंजस में है.मज़दूर मंत्री जी कि घोषणा पर,तो काम पर जाने के लिए आज सुबह से ही तैयार थे.लेकिन मज़दूर वहाँ किसके आदेश पर काम करेंगे.उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति जिस तरह मज़दूरों को मायंस जाने के लिए व्यवस्था ठेका कंपनी करती है.लेकिन कहा गया कि आज बस उपलब्ध नहीं है.जिससे मज़दूर काम पर नहीं जा सके.इस बैठक में देवलाल मुखी,लाला तोपनो,धनीराम अंगरिया,अमित कुमार,मानसिंह सिद्धू,गणेश महतो,रामु महतो,इस्तीफ़ान पुर्ती,भूरा चंपिया समेत काफ़ी संख्या में मज़दूर उपस्थित थे.