मनोहरपुर- वोटर कार्ड संसोधन कार्यशाला में,बीएलओ व सुपरवाइज़र को दिया गया प्रशिक्षण.

मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में नये वोटर कार्ड बनाने में संसोधन को लेकर सोमवार को बीएलओ व सुपरवाइजर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण हैल्प डेक्स सेंटर के अभिजीत कुंडू ने बताया की पहले वोटर कार्ड भुलाने से दुसरा वोटर कार्ड फॉर्म 6 भरकर बीएलओ बना देते थे, लेकिन अब वोटर कार्ड भुलाने से नया बनाने के लिए एफआईआर कोपी को संलग्न करना है।साथ ही सभी वोटरों को आधार कार्ड से जोडना है।सभी बीएलओ को निदेश दिया की आपने आपने मोबाइल फोन के माध्यम से गरूड़ा एप्लिकेशन के जरिये मतदाता से संबंधित सभी फॉर्म भरना हैं।जिस किसी नया वोटर कार्ड का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं होने से उनका आवेदन में मानकी मुंडा,मुखिया या वरिय पदाधिकारी से चिन्हित कर वोटर कार्ड बन सकता है।बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रोजेक्टर के जरिये गरूड़ा एप्लीकेशन की जानकारी दिया गया।मौके पर बीडीओ हरि उरांव, बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सुरीन, सुपरवाइजर सच्चीदानंद प्रसाद,सुरेश यादव,उमेश मोहंती, बीएलओ अर्चना महतो,जयवन्ती हेम्ब्रम, रंजना महतो,र्शर्मीला तिर्की समेत काफी संख्या में बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.