मनोहरपुर- लाईंलोर में वज्रपात से दो मवेशियों कि मौत.पीड़ित किसान को मुखिया श्री कंडुलना ने मुंआवजा का दिलाया भरोशा.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती लाईलोर पंचायत के डोमलोई गांव के पतराटोली में वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गई.घटना सोमवार शाम कि है.मूसलाधार बारिश के साथ आसमानी बिजली के चपेट में आने से किसान लिबयानी मुंडारी का एक बैल और एक गाय की मौत हो गई.वहीं किसान लिबयानी मुंडारी का कहना है की अभी खेतबारी का मौसम है,खेतों में काफी काम करना है लेकिन वज़पात से एक बैल कि मौत हो जाने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.हमलोग़ो कि माली हालात ठीक नहीं है. एैसे में कृषि कार्य के दौरान एक बैल और एक गाय का मौत हो जाना पूरे परिवार के लिए जीवन मरण का स्थिति पैदा हो गई है.वहीं पीड़ित किसान लिबयानी मुंडारी ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से क्षतिपुर्ती के लिए उचित मुआवजे देने कि गुहार लगाई है.वहीं इस घटना कि सूचना मिलने के बाद मौक्के पर पहुँचकर लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना ने किसान को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम के लिए कहा है.चूँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद ही गरीब किसान को मुआवजा दिलाया जा सकेगा.उसके लिए उन्होंने हर संभव मदद का भरोशा दिलाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील