मनोहरपुर-गंगदा उत्कर्मित मध्य विद्यालय घाटकुड़ी के प्रधान शिक्षक छह वर्षों से अनुपस्थित रहने से मामला गहराया,बच्चों को पठन पाठन व मध्याह्न भोजन में भी पड़ रहा है असर.

मनोहरपुर ः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटकुडी़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई. इस बैठक में उपस्थित विद्यालय के बच्चे एंव ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय के प्रधान शिक्षक सिपुन कुमार गिरी पिछले लगभग 6 वर्षों से विद्यालय में आये हीं नहीं हैं. इससे बच्चों का शिक्षा व मध्याहन भोजन व्यापक रुप से प्रभावित है. बच्चों ने बताया की प्रधान शिक्षक की निरंतर अनुपस्थिति से मध्याहन भोजन भी मीनू अनुसार तथा नियमित नहीं मिलता.      बच्चों व अभिभावकों की शिकायत पर जब मुखिया राजू सांडिल ने प्रधान शिक्षक सिपुन कुमार गिरी को फोन कर यह जानने की कोशिश किया की आखिर किन वजहों से आप पिछले छः वर्षों से स्कूल नहीं आ रहे हैं, तथा आपका हाजिरी कैसे बन कर आपको वेतन मिल रहा है. जबाब में सिपुन कुमार गिरी ने मुखिया राजू सांडिल से कहा कि ये सवाल तुम पूछने वाला कौन होते हो. इसके बाद श्री गिरी ने फोन काट दिया. इस घटना व प्रधान शिक्षक गिरी के बर्ताव से वहाँ मौजूद बच्चे व ग्रामीण हतप्रभ रह गये. राजू सांडिल ने वॉयस आँफ सारंडा न्यूज को बताया की शिक्षक श्री गिरी से जुड़ी मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराकर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा बिना ड्यूटी के वेतन उठाने की जाँच व पैसा की वसूली हेतु शिक्षा मंत्री, डीएसई, बीईओ आदि अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण व गरीब बच्चों के भविष्य के साथ बडा़ खिलवाड़ का भी मामला है. उन्होंने तमाम विद्यालयों के शिक्षकों को आगाह किया है कि वह नियमित रुप से स्कूल में बच्चों को पढा़ने आयें एंव मीनू अनुसार मध्याहन भोजन बच्चों को दें. इस दौरान बिरंची चाम्पिया, मंगल चाम्पिया, बुधनी चाम्पिया, मंगल कुम्हार, प्रधान चाम्पिया, जमादार चाम्पिया, मन्नु चाम्पिया आदि दर्जनों ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.