मनोहरपुर-बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट टावर एक साल से है ख़राब,रात में आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है असुविधा.

मनोहरपुरः मनोहरपुर बाज़ार चौक में लगा हाई मास्ट लाइट टावर क़रीब एक साल से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे मुख्य बाज़ार चौक व आस पास रात में घुप अंधेरा छाया रहता है.वहीं अंधेरा रहने के चलते आने जाने में आम राहगीरों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.विशेषकर बारिश के मौसम में सड़क में जलजमाव व कीचड़मय सड़क पर चलना दूभर हो जाता है.वहीं बाज़ार के लोग स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग कि है. कि यथा शीघ्र हाईमास्ट लाइट टावर कि मरम्मती कराकर पुनः प्रकाश व्यवस्था बहाल किया जाय.ताकी रात में भी आम राहगीरों को आवागमन में किसी तरह कि परेशानी ना हों.फ़ोटो हाईमास्ट लाइट टावर

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.