मनोहरपुर-शिवभक्त कांवड़ियों में दिखा जोश,महादेवसाल बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए जल लेने वेदव्यास संगम हुए रवाना.
मनोहरपुरः मनोहरपुर के सैंकड़ों कि संख्या में कांवड़ियों का जत्था सुरज शाह और कर्ण लोहार के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए महादेवसाल बाबाधाम जायेंगे. शुक्रवार सुबह सभी कांवड़ियों का जत्था पवित्र जल लेने मनोहरपुर से ओड़िसा राउरकेला,वेदव्यास संगम तट के लिए रवाना हुए.इस जत्थे में मनोहरपुर अंतर्गत बाज़ार,बीस खोली,भट्टी तुरी टोला,इंदिरा नगर एवं रेलकालोनी के कांवड़िया समिति के सदस्य शामिल थे.टीम का नेतृत्वकर्त्ता श्री शाह ने बताया कि आज ही वेदव्यास संगम तट से कांवर में जल लेकर महादेवसाल बाबाधाम के लिए वहाँ से निकलेंगे.पहला पड़ाव,बिश्रा,एवं दूसरा पड़ाव शनिवार को मनोहरपुर का होगा.एवं उसी शाम को तीसरा पड़ाव पोसैता में.होगा जहाँ रात्री में बिश्राम करने के उपरांत रविवार सुबह पोसैता से महादेवशाल बाबा धाम शाम को पहुँचेंगे जहाँ रात्री में वहाँ सभी कांवड़िया विश्राम करेंगे.और सोमवार अहले सुबह ही महादेवसाल स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत उसी दिन सभी कांवड़िया अपने घर व गंतब्य के किए प्रस्थान करेंगे.वहीं कोल्हान में विख्यात मिनी बाबाधाम महादेवसाल नाम से जाने वालों में मनोहरपुर के कांवड़िया के जत्थे में बम सुरज शाह,कर्ण लोहार,राजकुमार महतो,नंदकिशोर,दिनेश गोप,विशाल चौहान,विक्की शर्मा,नितेश गोप,अजयकृष्णा मोदी,विकाश महतो,विश्वजीत ताँती समेत सैंकड़ों कांवड़िया शामिल है.