सारंडा-गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने,छोटा नागरा पंचायत के जोजोगुटू गांव में की बैठक.

मनोहरपुर.प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र छोटा नागरा पंचायत के जोजोगुटू में, विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक युवा समाजसेवी राजेश सांडील कि अध्यक्षता में हुई.श्री सांडील ने कहा कि गांव में बहुत सारी समस्याएं है इसका निराकरण कैसे किया जाए इसी को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस दौरान बैठक में गांव की सरकार गांव के विकास के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। अपने अपने गांव में स्वास्थ्य के लिए पानी को उबालकर पीने के लिए जोर दिया गया। ताकि ग्रामीण बीमार ना पड़े। साथ ही सप्ताह में 2 य 1 दिन आसपास के खदान किरीबुरू सेल खदान, मेघाहातुबुरु सेल खदान, टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स, चिड़िया सेल खदान तथा गुवा सेल खदान प्रबंधन से मेडिकल कैंप लगाने पर विचार विमर्श किया गया। आईटीआई में गांव के स्थानीय शिक्षित युवकों को गुवा सेल प्रबंधन द्वारा नामांकन कराया जाता है साथ ही गांव के विकास को लेकर काफी प्रयत्नशील है। ठीक इसी तरह क्षेत्र के और आयरन ओर की खदानें गांव के विकास के लिए आगे आए और गांव का विकास करें। ग्रामीणों को उच्च शिक्षा के लिए गांव में स्कूल खोला जाए, स्वास्थ्य सेवाएं में सुधार की जाए तथा गांव में ही अस्पताल खोला जाए। स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की जाए। इस दौरान बैठक में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे युवा समाजसेवी राजेश सांडिल ने कहा कि गांव की इन सारी समस्याओं को लेकर आगामी 26 जुलाई मंगलवार को बैठक की जाएगी। इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, छोटा नागरा पंचायत के जनप्रतिनिधिगण, ग्राम मुंडा, मानकी तथा ग्रामीणों भी बैठक में उपस्थित होंगे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.