आनंदपुर-क्षत्रिय समाज करेगी सम्मानित,मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्रों को.

मनोहरपुरः क्षत्रिय समाज आनंदपुर,मनोहरपुर इकाई समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को करेगी सम्मानित.यह जानकारी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अश्वनी बघेल ने दी.उन्होंने बताया कि कल दिनांक 31 जुलाई दिन रविवार को आनंदपुर में क्षत्रिय समाज के द्वारा समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,इसमें समाज के छात्र छात्राओं समेत समाज गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया है.उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के लोगों कि उपस्थिति प्रार्थनीय है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.