आनंदपुर-क्षत्रिय समाज करेगी सम्मानित,मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्रों को.

मनोहरपुरः क्षत्रिय समाज आनंदपुर,मनोहरपुर इकाई समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को करेगी सम्मानित.यह जानकारी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अश्वनी बघेल ने दी.उन्होंने बताया कि कल दिनांक 31 जुलाई दिन रविवार को आनंदपुर में क्षत्रिय समाज के द्वारा समाज के मेधावी एवं मैट्रिक व इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,इसमें समाज के छात्र छात्राओं समेत समाज गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया है.उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के लोगों कि उपस्थिति प्रार्थनीय है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.