मनोहरपुर- 50% मानदेय कटौती समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में बीआरपी/सीआरपी ने मंत्री जोबा माँझी को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरः मनोहरपुर विधायक सह राज्य के कबीना मंत्री जोबा माँझी का गुरुवार को एक दिवसीय मनोहरपुर क्षेत्र का दौरा के क्रम में मनोहरपुर वनविश्रामागार में थोड़ी देर के लिए रुकी.इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के बीआरपी/सीआरपी के प्रतिनिधिमंडल सदस्य मंत्री जोबा माँझी से मुलाक़ात किया.साथ ही ज़िला शिक्षा विभाग के द्वारा बीआरपी/सीआरपी कर्मीयों का अगस्त माह का मानदेय में 50% कटौती करने के विरोध में जोबा माँझी को ज्ञापन सौंपा.शिक्षाकर्मीयों का कहना है,कि ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस आदेश के आलोक में यह निर्णय लिया है.कि बीआरपी/सीआरपी जुलाई माह में स्कूली छात्र छात्राओं का स्पोट टेस्टिंग सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जाना है.वहीं विभागीय द्वारा लगाए गए इस आरोप को शिक्षाकर्मीयों ने सरासर गलत बताया.शिक्षाकर्मीयों का कहना है कि हमेशा फ़ील्ड का निरीक्षण कर रहे है.किंतु तकनीकी समस्याओं के कारण विभागीय एैप में निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड नहीं हो पाना है.जिसकी जानकारी विभाग के भी सज्ञान में है.वहीं शिक्षाकर्मीयों ने विभागीय इस फ़ैसले के विरोध में आवाज़ बुलंद करने की बात कही है.मंत्री जोबा माँझी ने शिक्षाकर्मीयों को आश्वसत करते हुए समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है.इस मौक्के पर शिक्षाकर्मी यशवंत कटियार,उमेश महंती,चंद्रशेखर चौधरी,आज़ाद कुमार,प्रदीप कुमार ,सुभाष मंडल,सच्चिदानंद महंती,सचिन कुमार,ललित महतो,मकरध्वज महतो समेत शिक्षाकर्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.