मनोहरपुर-विद्यालय का स्थापना दिवस,सह संत अगस्तिन जयंती मना.
मनोहरपुरः रविवार दिनांक 28 अग़स्त को संत अगस्तिन विद्यालय का स्थापना दिवस एवं संत अगस्तिन जयंती मनाया गया.साथ ही विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों द्वारा मार्चपास्ट एवं विभिन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित बतौर मुख्य अथिति विद्यालय के अध्यक्ष एवं मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.दाऊद टुटी के द्वारा संत अगस्तिन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.वहीं मुख्य अथिति श्री टुटी ने संत अगस्तिन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत अगस्तिन महान शिक्षाविद् एवं बहुयामी प्रतिभाशाली व्यक्ति थे.शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम् योगदान है.अतिपिछड़ा इलाक़ा मनोहरपुर में महान शिक्षाविद् संत अगस्तिन के नाम से स्कूल,काँलेज स्थापित है.जहाँ आज बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जा रहा है.इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री कंडुलना ने विद्यालय के मैट्रिक टॉपर,कक्षा नौ,आठ एवं सात के स्कूल टॉपर एवं मेरिट छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया.साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के वेस्ट एक्टर आशीष चेरवा एवं अन्य बच्चों को भी पुष्कृत किया गया.इसके पूर्व मुख्य एवं विशिष्ठ अथितियो का भव्य स्वागत विद्यालय के बच्चियों ने मंच तक पारंपरिक नृत्य एवं पुष्प माल्यार्पण कर किया गया.शुभ संदेश व प्रार्थना पेरिश पुरोहित रेवह.एंजल कंडुलना एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अयोध्या सिंह ने किया.इस मौक़े पर विशिष्ठ अथिति पुरोहित रेव्ह.एंजल कंडुलना, रेव्ह.शेखर भुइयाँ एवं विद्यालय के अध्यक्ष रेव्ह.दाऊद टूटी,सचिव अरुण कुमार नाग,सुशील बारला सुभाष नाग,महेंद्र जामुदा,प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग,पूर्व प्रधानशिक्षक लिल्यानी देमता,शिक्षक मंगल मसीह खाखा,इरुश खाखा,सुमन भुइयाँ,सपन बोस,अनमोल जोजो,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,सुरसेन भुईंयाँ समेत विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकायें एवं स्कूली बच्चे समेत अभिभावकगण उपस्थित थे.