मनोहरपुर-वीर शहीद सिंगराय होनहागा को,मंत्री जोबा माँझी ने दी श्रधांजलि.

मनोहरपुरः गुरुवार को लाईलोर स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीद सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया.इस अवसर पर राज्य के कबीना मंत्री जोबा माँझी उपस्थित थी.मंत्री श्रीमती माँझी ने शहीद सिंगराय होनहागा की शहीद बेदी पर श्र्धसुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी.इस अवसर पर आयोजित श्रधांजलि सभा समारोह में लोगों को संबोधीत करते हुए मंत्री जोबा माँझी ने कहा की सिंगराय होनहागा पार्टी के समर्पित व झारखंड आंदोलनकारी नेता थे.इन्ही लोगों के बदौलत झारखंड राज्य बना.हम सभी उनके सपनो का झारखंड के निर्माण में मिल जुलकर काम करना है.ताकी उनके सपनो का झारखंड राज्य का सपना पूर्ण हो सके.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से ग्रामीनो से रुबरु हुई.साथ ही उन्होंने उन समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया.उन्होंने कहा कि वे मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर है.कहा कि एक समय था लाईलोर गाँव आना मुश्किल था.आज लाईलोर पंचायत का विकास काफ़ी हुआ है.जैसे सड़क,पुल पुलिया,बिजली,शिक्षा एवं पेयजल हेतु समेत बुनियादी सुविधा बहाल हुई है.आगे भी विकास की गती में समाज के अंतिम लोगों तक भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.इसके पूर्व ग्राम पाहन के द्वारा वीर शहीद सिंगराय के शहादत स्थल पर आदिवासी परम्परानुसार पूजा अर्चना कर श्रधांजलि दिया गया.वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने भी शहीद सिंगराय होनहागा को श्रधांजलि दिया.इस मौक्के पर मानुएल बेक,अजहर अली,बंदना उराँव,दुबराज किंबो,सबन हेम्ब्रोम,चीत्तो राउत,बिनोद सिंह,चंचल रवानी उर्फ़ चीकू रवानी,श्रवण यादव,रवी किंबो,श्रीष्ठी यादव,कर्मा उराँव,बिजय तिर्की,पाहनसुकरा किंबो,मो.उमर समेत झामुमो पार्टी के कार्यकर्त्ता समेत काफ़ी संख्या मेंग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा