मनोहरपुर-सागजुड़ी नाला पुलिया ध्वस्त,ग्रामीनो का आवाग़मन हुआ बाधित.

मनोहरपुरः इधर चक्रवाती तूफ़ान से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का ज़िना मुहाल हो गया है.वहीं बारिश से मनोहरपुर प्रखंड समेत सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत नदी नाले भी उफान पर है.वहीं झारखंड ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र स्थित राजस्व गाँव सागजुड़ी नाला में बना पुलिया ध्वस्त हो गया है.जिससे सागजुड़ी भालूलत्ता ओड़िसा जाने वाले ग्रामीण सड़क में ग्रामीनो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.जिससे सागजुड़ी,रेड़ा,राईबेड़ा एवं समठा के लोगों को अढ़ाई कीलो मीटर के बजाय ज़रायकेला होकर भालूलत्ता क़रीब आठ किलो मीटर घूम कर जाना पड़ रहा है.जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीनो ने प्रशासन से पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण कराने की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.