मनोहरपुरः ज़रायकेला का युवक बिनोद भूमिज केरल के बेलाड़ी स्टेशन से अगवा,परिजनों द्वारा मनोहरपुर आरपीएफ़ को दी जानकारी.
मनोहरपुरः केरल के बेलाड़ी शहर में काम करने गये ज़रायकेला भूमिज टोला के रहने वाले युवक बिनोद भूमिज को केरल के बेलाड़ी स्टेशन में अगवा कर लिया गया है.इस घटना को लेकर युवक के परिजनो एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस को जानकारी दी है.इस संबध में आरपीएफ पुलिस ने भी उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर ढिपा,ज़रायकेला और भालूलत्ता से दर्जन भर युवक केरल के बेलाड़ी शहर में काम करने के लिए गए हुए थे.जिसमें वहाँ पर दर्जन भर युवकों में सिर्फ़ छह युवकों को काम पर रखा गया था.बाक़ी छह युयको को काम नहीं मिलने पर वापस अपने गाँव लौट रहे थे.कल बेलाड़ी स्टेशन में सभी छह युवक ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुँचे थे.तभी वहाँ कुछ लोगों ने युवक बिनोद भूमिज को अगवा कर लिया गया.इसके बाद से ही अगवा हुए युवक बिनोद भूमिज का मोबाईल बंद आ रहा है.बाक़ी सभी पांचो युवक ट्रेन से अपने गाँव वापस लौट रहे है.इस घटना को लेकर केरल में काम के लिए बिनोद भूमिज के साथ गए ज़रायकेला के ही एक युवक ने उसके परिजनों को मोबाईल से जानकारी दिया है.जिससे उसके परिजनों ने मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस से इस घटना के संबध में मदद की गुहार लगाई है.