मनोहरपुर-प्रधानपाली कुम्हारमुंडा में महिला क़ि हत्याकांड का आरोपी भाई ही निकला.गिरफ़्तार कर पुलिस आरोपी को भेजा जेल.

मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के गाँव प्रधानपाली कुम्हारमुंडा कोचा टोला में विगत 13 अगस्त शनिवार रात को हुई एक अविवाहित महिला क़ि हत्याकांड की गुत्थी को मनोहरपुर पुलिस ने सुलझा लिया है.मृतक महिला की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी महिला मृतक का सौतेला भाई 22 वर्षीय रामेश्वर कुम्हार हैं.चूँकि मामला दुष्कर्म का है.आरोपी भाई के द्वारा अपने उम्र से दुगनी उम्र की अविवाहित बड़ी बहन(दीदी) से दुष्कर्म किया जाना था.वहीं बड़ी बहन के द्वारा परिवार में बैइजती व भई के डर से हत्यारा भाई ने साक्ष्य छुपाने के लिए बड़ी बहन को गले में उसकी ही साड़ी के आँचल से दबा कर मौत की नींद सुला दिया.वहीं दूसर दिन सुबह इस हत्याकांड को मृतक महिला के परिजनों के द्वारा मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.चूँकि इस हत्याकांड को लेकर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों को पहले ही दिन संदेह हो गया था.लेकिन घटना को लेकर पुलिस अपने स्तर से जाँच में जुटी हुई थी.वहीं इस घटना के ठीक चौथे ही दिन अविवाहित मृतक महिला 45 वर्षीय सुशीला कुम्हार की हत्या में संलिप्त छोटे भाई रामेश्वर कुम्हार को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया.जिसे आज बुधवार को न्यायिक सुसंगत धारा में गिरफ़्तार आरोपी छोटे भाई को चाईबासा चालान किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.