मनोहरपुर-संत अगस्तिन दिवस पर, खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

मनोहरपुरः संत अगस्तिन दिवस पर रविवार को संत अगस्तिन फुटबॉल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियिगिता में संत अगस्तिन एवं मोनिका स्स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर मुख्यअथिति के रूप में मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.दाऊद टुटी व विशिष्ठ अथिति मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों उपस्थित थे.खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यअथिति रेव्ह.श्री टुटी एवं विशिष्ठ अथिति एसडीपीओ श्री कीड़ों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया.इसके पूर्व विद्यालयों के बच्चों के द्वारा मार्चपास्ट एवं झंडे की सलामी दी गई.इस अवसर पर मुख्य अथिति एवं विशिष्ठ अथिति के द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगीता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया परितोष यादव,मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.एंजल कंडुलना,पूर्व रेव्ह.मनोहर किम्बो,विद्यालय के अध्यक्ष दाऊद टुटी,सचिव अरुण कुमार नाग,प्राचार्य संजयडुँगडुँग,पूर्व प्राचार्य लिल्यानी देमता,मेंशन टोपनो,मंगल मसीह खाखा,इरुश खाखा,सुमन भुईंयाँ,सपन बोस,अनमोल जोजो,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,सुरसेन भुईंयाँ,समेत विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकायें समेत स्कूली बच्चे एवं दर्शकगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा