मनोहरपुर-वनपर्यावरण सुरक्षा को लेकर,ग्रामीनो ने किया वृक्षारोपण.

मनोहरपुर: वनपर्यावरण की रक्षा के लिए शिक्षक कुलदीप महतो ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए ग्रामीनो को जागरूक किया.साथ ही उन्होंने अपने स्तर से ग्रामीनो के बीच 100 फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया.वहीं ग्रामीनो ने प्रखंड के ढीपा पंचायत् स्थित बड़पोस सरना स्थल व आस पास क्षेत्र में पौधारोपण किया.शिक्षक कुलदीप महतो ने कहा कि जंगलो की अंधाधुंध कटाई से विशेषकर वनपर्यावरण पर इसका भारी असर देखा जा रहा है.वहीं ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते प्राकृतिक संतुलन में भी तेज़ी से बदलाव हो रहा है.इस कारण से बढ़ते तापमान भीषण गर्मी,अनावृष्टि एवं प्राकृतिक आपदायें में बढ़ोतरी जिससे इसका आम जनजीवन में असर पड़ रहा है.कहा की वनपर्यावरण की सुरक्षा क़े लिए अधिक से अधिक से पौधारोपण करें.ताकी हमलोग को शुद्व हवा और पानी मिल पाए.पौधरोपण के दौरान उपस्थित जितेंद्र महतो,राजेंद्र महतो,आशीष महतो,सोमेश कटियार, विनय महतो समेत ग्रामीनो का सहरानीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.