मनोहरपुर-तटवर्ती क्षेत्र का रंजित यादव ने किया निरीक्षण,लोगों को बाढ़ से किया अलर्ट.
मनोहरपुरः बाढ़ के ख़तरे को लेकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कोयल और कोयना नदी तटवर्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया.इस दौरान श्री यादव ने तटवर्ती क्षेत्र मनिपुर बस्ती,इंदिरानगर एवं संत अगस्तिन काँलेज समीप रहने वालों से मुलाक़ात किया.साथ ही रात में नदी का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावधान रहने को कहा.उन्होंने कहा,की एैसी परिस्थिति होने पर आप सभी के रहने व खाने पीने के लिए पंचायत भवन में इंतज़ाम किया गया है.वहीं उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अपना मोबाईल नंबर दिया है.ताकी किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने को कहा.