मनोहरपुर-बीआरसी में हुई गुरुगोष्ठी की बैठक,स्कूल से संबधीत मुद्दों पर हुई चर्चा.

मनोहरपुरः बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र मनोहरपुर में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया.बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें प्रखंड के सभी कोटी के स्कूलों के प्रधान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया.बैठक में विद्यालय से संबधीत विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.एवं प्रधान शिक्षकों को विद्यालयों से संबधीत सूची जमा करने का निदेश दिया गया.जिसमें निम्नलिखित सूची इस प्रकार है.1.A.विद्यालयों के कक्षावार कुल नामांकन सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 का सूची प्रपत्र में जमा सुनिश्चित करेंगे.1. B. कुल नामांकन और नया नामांकन 2022 - 23 का वर्गवार और जातिवार की सूची जमा करने के सम्बंध में.2. वर्ग 1 से 7 तक की exam results की सूची जमा करने के संबंध में.3. Special new नामांकन 1 July से 15 जुलाई 2022 तक की सूची रूआर प्रपत्र के अनुसार जमा करने के संबंध में.4. शौचालय, पेयजल और इलेक्ट्रिक की स्थिति.5. पाकशाला, चाहरदीवारी और भवनों की स्थिति.6. बच्चों का account और aadhaar की स्थिति (वर्गवार सूची में) के सम्बंध में.7. पुस्तक उठाव और वितरण की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में.8. Covid-19 के दौरान जब स्कूल बंद था उस समय का चावल, कुकिंग कॉस्ट और फल /अंडा की राशि का उठाव और वितरण की स्थिति उपलब्ध कराने के सम्बंध में.9. SMC और तिमाही PTM बैठक के संबंध में.10. Vaccination for children के संबंध में.11. दिव्यांग बच्चों से संबंधित.12. हर प्रकार की रजिस्टर अद्यतन की स्थिति के संबंध में.13. Transition रिपोर्ट के सम्बंध में.14. जाति प्रमाण पत्र सभी विद्यालयों के बच्चों का बनाने के संबंध में.समेत अन्यान्य विंदुओं पर चर्चा हुई एवं संबधीत सूची शीघ्र जमा करने को कहा गया.गुरुगोष्ठी बैठक में मुख्यरूप से बीआरपी यशवंत कटियार, लिपिक अशोक हंश,बीआरपी प्रदीप कुमार,सीआरपी सुभाष मंडल,चंद्रशेखर चौधरी,उत्तम कुमार दास,आशीष कुजूर,अशोक कुमार शाह समेत सभी कोटी के विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.