मनोहरपुर-कोयल नदी में बहते हुए अज्ञात बच्चे को,स्थानीय युवको ने किया रेस्क्यू.

मनोहरपुरः मनोहरपुर स्थित कोयल नदी के बाढ़ में तुरी टोला समीप विच नदी में बहते हुए क़रीब 12-13 वर्षीय बच्चे को स्थानीय युवकों ने रेस्क्यू कर बच्चे को बचा लिया गया है.घटना दोपहर की है.उस बच्चे का मानसिक हालात ठीक नहीं है.जिससे वह बच्चा अपने बारे बता पाने में असमर्थ है.किंतु बच्चे द्वारा जिस भाषा से बोल रहा है.बिहार का रहने वाला लगता है.मौक्के पर पहुँचकर मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबू कुमारी ने बच्चे के बारे संज्ञानत्मक लिया.इस घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस एवं डालसा के भोलेंटियर प्रखंड पीएलभी डॉ.अशोक कुमार महतो के द्वारा उस बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ बच्चे का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.अस्पताल में पीड़ित बच्चा इलाज़रत्त है.बच्चे की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.ठीक ठाक़ रहने पर कल उस बच्चे को चाइल्ड हेल्प लायन संस्था को अग्रेतर कारवाई के लिए सुपुर्द किया जाएगा.डॉ.अशोक कुमार महतो.पीएलभी.डालस प्रखंड मनोहरपुर,आंनदपुर.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.