मनोहरपुर-आँगनबाढ़ी सेविका,सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा,संघ ने हेमंत सोरेन व जोबा माँझी का जताया आभार.

मनोहरपुरः आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं का मानदेय बढ़ने एवं विभिन्न मांगो को लेकर राज्य सरकार के द्वारा निर्णय का अंतिम सहमति दी गई है.इसके आलोक में आंगनबाड़ी कर्मियों में ख़ुशी की लहर है.उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी सेविका / सहायिकाओं का मानदेय' अधिसूचना जारी होने की तिथि से 9500/- एवं सहायिका को 4750/— प्रतिमाह के साथ अनुकम्पा,पेंशन,' सहित अन्य भागों शामिल कर नियमावली को अंतिम सहमति झारखण्ड सरकार द्वारा दी गई है.इसके लिए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष अर्चना महतो एवं संघर्ष मंत्री मार्टिन मुर्मू ने विभागीय मंत्रीजोबा माझी,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एंव संघ/ महासंघ के पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है अर्चना महतो ने बताया की इस फ़ैसले से लघु आंगनबाड़ी सेविका एवं बृहत् आंगनवाडी सेविकाओं को भी बराबर मानदेय एंव अन्य सुविधा का लाभ मिलेगी और साथ ही उन्हें जल्द मानदेय का भुगतान होगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.