मनोहरपुर-बायक के धक्के से छात्र घायल,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरः शनिवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चे को बायक से धक्का लग गया.जिससे बच्चे के सर एवं दायें हाथ पैर में चोटें आइ है.घायल बच्चा 13 वर्षीय लक्ष्मण सुरिन मनोहरपुर मेदासाई गाँव का रहने वाला है.मनोहरपुर संतअगस्तिन उच्च विद्यालय कक्षा सात का छात्र है.सुबह वह अपने सायकल से स्कूल आ रहा था.मनोहरपुर स्थित धनवार पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बायक चालक लक्ष्मीपुर गाँव निवासी रामनंदन महतो से सायकल सवार छात्र को धक्का लग गया.जिससे छात्र घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से छात्र लक्ष्मण सुरीन को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने छात्र का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया.