सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल मनोहरपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मनोहरपुरः ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल मनोहरपुर में शनिवार को स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम की तरह शिक्षा विभाग और सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज संस्था के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें नाटक के माध्यम से बाल विवाह सामाजिक कुरुतियों के बारे में बच्चों के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया.नाटक में विद्यालय के छठे और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने भाग लिया.साथही स्वस्थ भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंध मूल एवं जिम्मेदार नागरिक,जेंडर समानता पोषण एवं स्वास्थ्य मदाक द्रव्यों का सेवन रोकथाम एवं प्रबंधक स्वास्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने का प्रयोजन,स्वस्थ्य एचआईवी का रोकथाम इंटरनेट एवं सोशल मीडिया मानव तस्करी बाल विवाह सड़क सुरक्षा दहेज प्रथा आदि15 विषयों में पोस्टर बनाया गया.वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संध्या सुरीन के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र तुलसी मछुवा,द्वितीय दीपक कुमार गोप एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र सुरज नायक के नाम का चयन किया गया.प्रधानाध्यापक श्रीमती सुरीन ने कहा कि आगामी 1 से 4 सितंबर तक जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा उसमें प्रखंड लेवल से चयनित छात्रों को जिला लेवल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.इस मौक्के पर प्रधानाध्यापक संध्या सुरीन.हाराधन महतो,मौसम कुमार झा,अनिल कुमार,हीरालाल कुम्हार,सुनिता कंठ,बासन्ती माहली,चित्र लेखा महतो,कंचन शुक्ला,अर्जुन प्रधान,सेंटर कैटलाइज़िंग के गोवर्धन ठाकुर समेत विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकायें एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.फ़ोटो चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते स्कूली बच्चे व शिक्षकगण

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.