मनोहरपुर-गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर,गणेश पूजा पंडाल सह मेला का उद्घाटन कल.संरक्षक-रंजित.

मनोहरपुरः मनोहरपुर में 31 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले बारह दिवसीय गणेशोत्सव पूजा सह गणेश मेला की तैयारी अंतिम चरण पर है.कोरोना संक्रमण काल के चलते प्रभावित गणेश मेला दो वर्ष के बाद पुनः गणेश मेला का आयोजन किया जा रहा है.जिससे विशेषकर गणेश भक्तों एवं बच्चों में ख़ुशी की लहर है.चूँकि गणेश मेले में बिजली झूला,ड्रेगन ट्रेन,मेजिक शो एवं अन्य आकर्षक झूला के अलावा खाने पीने व खिलौने आदी का स्टाल भी लगाया गया है. सार्वजनिक रूप से गणेश मेला व पूजा पंडाल का उद्घाटन कल किया जाएगा.इसकी जानकारी गणेशपूजा सह मेला के संरक्षक एवं मुख्य आयोजनकर्त्ता रंजित यादव ने दी.उन्होंने कहा कि मुख्य अथिति व विशिष्ठ अथितीयों की गरिमामयी उपस्थिति में गणेशपूजा पंडाल एवं गणेश मेले का विधिवत्त उद्घाटन किया जाएगा.इसके बाद सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा व पूजा पंडाल आम श्र्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे.वहीं गणेश पूजा मेला को सफल बनाने में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान हैं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.