मनोहरपुर-डिम्बूलि,तुमसाई में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया हल्यानी जाते ने किया

मनोहरपुरः शुक्रवार को प्रखंड के डिम्बूलि पंचायत के तुमसाई फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें झारखंड,ओड़िसा एवं मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र के 48 टीमों ने हिस्सा लिया.वहीं खेल का सुभारंभ करते हुए पंचायत के मुखिया हल्यानी जाते ने दोनो टीमों के खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया.आज के पहले दिन का फुटबॉल खेल काफ़ी रोमांचक भरा रहा.तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का समापन रविवार को होगा.वहीं खेल में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों के द्वारा नगद राशी एवं खस्सी देकर सम्मानित किया जाएगा.इस मौक्के पर मुखिया श्रीमती जाते ने खेलाड़ियो का होसला अफ्जाई करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना एवं अनुशासित रहकर खेलने की अपील किया.इस मौक्के पर मुंडा विश्वास अंगरिया,लालसिंह सिद्धू,रामसिंह सिद्धू,बुधरराम चेरोवा एवं पंचायत जनप्रतिनिधि समेत आयोजन समिति के सदस्य एवं काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.